रुद्राक्ष को कैसे धारण करें| कौन राशि के लिए कितने मुखी का रुद्राक्ष पहनना शुभ होगा

 

Kab Aur  kis rashi ko kon sa rudraksh pahnna chahiye








 हिंदू शास्त्रों के अनुसार रुद्राक्ष को बहुत ही पवित्र माना गया है ज्योतिष शास्त्र  में ऐसा बताया गया है कि भगवान शिव के आंखों के आंसुओं से रुद्राक्ष का निर्माण हुआ है सामान्यतः रुद्राक्ष 14 प्रकार के पाए जाते हैं और व्यक्तियों की अनेक इच्छाओं को पूरा करने की क्षमता रखते हैं अगर रुद्राक्ष को पूर्ण विधि-विधान व तरीके से पहना जाए तो सिर्फ पहनने मात्र से ही सारे कष्ट और दुख दूर हो जाते है और रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतिनिधित्व माना जाता है ऐसी मान्यता है कि जिस घर में रुद्राक्ष रखते हैं है उस घर में माता लक्ष्मी का निवास होता है घर हमेशा धनधान्य से भरा रहता है अन्न की कमी उस घर में कभी नहीं होती हमेशा शांति का माहौल रहता है और भगवान शंकर का आशीर्वाद उस घर पर हमेशा रहता है


रुद्राक्ष सुंदर सुडोल चिकना दानेदार और प्राकृतिक सिद्ध युक्त होना चाहिए अगर रुद्राक्ष कहीं से टूटा है फटा है या कृत्रिम विधि से रुद्राक्ष बनाया हुआ है तो ऐसा रुद्राक्ष पहनने योग्य नहीं समझना चाहिए आज के दौर में बहुत लोग व्यापार कर रहे हैं कुछ  नकली रुद्राक्ष को असली बनाकर व्यापार कर रहे हैं और पैसा बना रहे हैं हमें ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए जब भी हमें रुद्राक्ष खरीदना चाहिए एक बार उसकी जरूर जांच करें की रुद्राक्ष असली है या नकली है उसके बाद ही रुद्राक्ष खरीदें कोशिश यह करें कि जब भी रुद्राक्ष खरीदें तो प्रमाणित रुद्राक्ष खरीदें जिससे आपके पैसे और समय दोनों का सही सदुपयोग होगा

यह एक बहुत ही कठिन कार्य है कि  असली रुद्राक्ष  कैसे पहचाना जाए  पहचानने का क्या तरीका है कि असली रुद्राक्ष क्या है नकली क्या है 
 रुद्राक्ष को पानी में गरम होने दें  यदि रुद्राक्ष का कलर ना निकले और उस पर किसी भी प्रकार का असर ना हो तो रुद्राक्ष असली रुद्राक्ष होता है
 रुद्राक्ष को काटने पर यदि रुद्राक्ष के अंदर बीज निकलता है तो रुद्राक्ष असली रुद्राक्ष होता है
 रुद्राक्ष को किसी नुकीली वस्तु से खुरेंदे अगर उसमें  रेशा टाइप का निकलता है तो असली रुद्राक्ष माना गया है


रुद्राक्ष पहनने के नियम


प्रातः काल स्नान करने के बाद शुद्ध मन से भगवान शिव का ध्यान करना चाहिए और मन में किसी भी प्रकार का पाप या मन में किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होनी चाहिए और उसके बाद पूरब में या उत्तर की तरफ मुंह करके आसन लगाकर रुद्राक्ष को गंगाजल शुद्ध जल व दूध से स्नान करवाकर धूपबत्ती दीपक दिखा कर उसके बाद रुद्राक्ष को एक कटोरी में रख देना चाहिए फिर उसके बाद कम से कम ओम नमः शिवाय का मंत्र 21 बार या 51 या 108 बार जपना चाहिए इससे रुद्राक्ष को पवित्र किया जाता है 


रुद्राक्ष कब कब पवित्र किया जाना चाहिए

महिला को मासिक धर्म में रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए और मासिक धर्म के बाद उन्हें पहनना चाहिए , पहनने से पहले रुद्राक्ष को पवित्र जरूर कर लेना चाहिए


 इस बात का  हमेशा ध्यान रखें जब अगर मद का पान कर रहे हैं तो उस समय रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए और उसके बाद पुनः रुद्राक्ष को पवित्र करके धारण करना चाहिए


यदि घर में सूतक चल रहा हो तो रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए सूतक समाप्त होने के बाद पुनः रुद्राक्ष को पवित्र करके पहनना चाहिए 


रुद्राक्ष को शुद्ध तरीके से और शुद्ध मन से हम पवित्र करते हैं और उसके बाद हम रुद्राक्ष को पहनते हैं तो किसी भी प्रकार की कोई भी हमें परेशानियां नहीं आती हैं और हमें निरंतर भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता रहता है रुद्राक्ष हम सब लोगों को जरूर पहनना चाहिए क्योंकि उससे हम लोगों के सांसारिक कष्ट  दूर हो जाते हैं 


 हमारी जितनी भी समस्याएं हैं भगवान शिव उनका हरण कर लेते हैं रुद्राक्ष पहनने के मात्र से ही शरीर सारे कष्ट दूर भाग जाते हैं और हमें एक अजीब सी शांति का अहसास होता है इसलिए रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है

किस राशि के जातक को कितने मुखी का  रुद्राक्ष पहनना चाहिए


मेष राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मेष राशि वाले जातकों को तीन मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए


वृष राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

वृष राशि वाले जातक  छह मुखी का रुद्राक्ष  पहनें  उनको भगवान शंकर का आशीर्वाद मिलेगा 


मिथुन राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मिथुन राशि वाले जातकों को चार मुखी रुद्राक्ष पहनना शूट करेगा 

कर्क राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

कर्क राशि वाले जातकों  को दो मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए


सिंह राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

सिंह राशि वाले जातक  एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें


कन्या राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

कन्या राशि वाले जातक  चार मुखी रुद्राक्ष पहने


तुला राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

तुला राशि वाले जातकों को छह मुखी रुद्राक्ष पहनना शूट करेगा 

वृश्चिक राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

वृश्चिक राशि वाले जातकों को तीन मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए


धनु राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

धनु राशि वाले जातकों को पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए

मकर राशि वालों को कितने मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए?

मकर राशि वाले जातक  पांच मुखी रुद्राक्ष पहने


कुंभ राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

कुंभ राशि वाले जातकों को सात मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए ऐसा ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है


मीन राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए

मीन राशि वाले जातक  पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करें



Comments