जानिए अच्छा बोलने की कला और कामयाबी : hame kaise bolna chahiye

 

बातचीत या बोलना भी एक कला है कैसे?




 कुछ लोगों को प्राया: यह देखा हुआ है  कि लोग अपनी बात नहीं रख पाते हैं बात करने से पहले 10 बार सोचते हैं कि हमें क्या बोलना है 
क्या नहीं बोलना है और कभी कभी गलती से गलत जगह गलत बात रख जाते हैं या गलत बात शेयर कर कर जाते हैं कभी कभी ऐसा भूल बस हो जाता है या कभी-कभी ऐसा जल्दी में भी हो जाता है यह सब तब होता है जब हम किसी चीज को सोचते नहीं है और बिना सोचे विचारे हम उस बात को रख जाते हैं और कभी कभी तो हमें अपनी गलती पर पछताना भी पड़ता है क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि मौका सिर्फ एक बार मिलता है और हम उस मौके को खो देते है

और फिर उसका परिणाम होता है कि हम बोलने से डरने लगते हैं और जब कोई सभा होती है तो हम वहां नहीं बोल पाते हैं क्योंकि हमें डर लगता है कि हम अगर 10 लोगों के सामने क्या बोलेंगे और हमने अगर कुछ बोल दिया और वह गलत हो गया तो हमारी वहां पर बेज्जती हो जाएगी हमें यह डर लगता है और हम सभा अपनी बात नहीं रख पाते हैं हम वहां नहीं बोल पाते हैं जिसकी वजह से कभी कभी निर्णय हमारी पक्ष में भी नहीं आते हैं 


बातचीत के कितने तरीके होते हैं?

इसलिए हमें बोलना चाहिए हमें अपने दोस्तों से बोलना चाहिए और हमें किसी भी विचार पर एक किसी भी कहानी पर या किसी भी निबंध पर हमें अपने दोस्तों से चर्चा करनी चाहिए और हमें इस समस्या को दूर करने के लिए रोज रोज हमें पढ़ते रहना चाहिए लेकिन चुपचाप पढ़ते रहना नहीं चाहिए हमें पढ़ना चाहिए और उसके बाद एकांत में तेज बोलकर मनन करना चाहिए की  हमने क्या पड़ा 

जिससे हमारे मस्तिष्क में उस टॉपिक को लेकर एक इमेज बनता है और हम अपनी बातों को वह रख पाते हैं इसलिए हमें बोलना चाहिए हमें अपने दोस्तों से या जिससे आप अपनी परेशानी शेयर कर सकते हैं उनको समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श जरूर करते रहना चाहिए ताकि हमारे बोलने की प्रक्रिया यूं ही चलती रहे और हम धीरे-धीरे अपने बोलने की आदत को और परिपक्व कर सके

बात करने की कला कैसे सीखे?

 किसी भी विचार को रखने से पहले रखने पहले हमें यह देखना होगा की उसके क्या-क्या टेक्निकल प्वाइंट है टेक्निकल पॉइंट्स को हमें जरूर नोट करना चाहिए और इन सब पॉइंट को ध्यान में रखते हुए  हमको सभा में अपनी बातें रखनी चाहिए जिससे लोग आपकी सोच को सलाम करेंगे और बोलेंगे जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि


बातचीत की कला में निपुण होने के लिए क्या आवश्यक नहीं है?

और एक बात हमको और ध्यान में रखनी चाहिए कि हमको रिसीवर और लिस्नर दोनों बनना होगा जब हम किसी दूसरे की बात को ध्यान से सुनेंगे तब हमारी भी कोई बात ध्यान से सुनेगा कहने का तात्पर्य बस इतना ही है कि अगर कोई दूसरा व्यक्ति अपनी समस्याएं आपके सामने रखता है तो आप उसे अपनी समस्या समझ कर उसका समाधान निकालना चाहिए जिससे दूसरे व्यक्ति के ऊपर एक सकारात्मक परिवर्तन होता है और वह आपकी तरफ खिंचा चला आता है और धीरे-धीरे आपके अंदर भी परिवर्तन होना शुरू हो जाता है और आप दूसरों की समस्याओं को समझते समझते उनका निदान करते करते एक इतने बड़े पद  पर ही पहुंच जाते हैं कि आपको पता ही नहीं चलता 

और एक बात और मैं कहना चाहूंगा कि आपकी जो समस्या आ रही है अगर बोलने की भी समस्या आ रही है तो सबसे पहले आपको स्वयं समझना होगा और उसके जो पॉइंट्स है उनको इकट्ठा करके आपको ही उसके नोट्स बनाने पड़ेंगे आपको ऐसा नहीं करना चाहिए की हमें हमारी समस्या को किसी दूसरे के ऊपर छोड़ देना चाहिए जिससे हम अपनी समस्याओं से भागने लगते हैं और धीरे-धीरे हम हमारी टीम से यह सभा से दूर  हो जाते हैं और फिर एक दिन एहसास होता  है कि हमारी टीम ही हमारा सम्मान नहीं करती है  क्योंकि हमें बोलना नहीं आता है हमें हमारी टीम के लिए बोलना नहीं आता है पर जब तक हम अच्छी तरीके से नहीं बोल सकते तो हम एक अच्छे लीडर नहीं बन सपकते क्योंकि आपकी टीम आप से यही अपेक्षा रखती है कि आप उनकी बात को अच्छे से अपने सीनियर के सामने रख पाएंगे लेकिन ना बोलने की वजह से हम अपने टीम की बात अपने सीनियर के सामने नहीं रख पाते हैं जिससे हमारी टीम धीरे-धीरे हमसे दूर होने लगती है


और अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि बोलें और अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाएं जिससे आपकी बोलने की क्षमता का विकास होगा




Comments